पद्मनाभस्वामी मंदिर ट्रस्ट की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज कहा- 3 महीने में पूरा हो ऑडिट

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरो। केरल  के तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर  के ट्रस्‍ट की एक आवेदन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया गया है. ट्रस्‍ट ने मंदिर के लिए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 25 साल के ऑडिट से छूट देने के लिए आवेदन किया था.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि पिछले साल उसके द्वारा दिया गया ऑडिट का आदेश सिर्फ मंदिर तक ही सीमित नहीं था बल्कि ट्रस्ट भी इसमें शामिल था. शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि ऑडिट को 3 महीने में पूरा किया जाना चाहिए.

Read more :नौकरी कब दोगे सरकार ?? बताएँ मंत्री जी !! मंत्री से सीधे सवाल।#indiafirst |

जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि ऑडिट शीघ्र अति शीघ्र पूरा हो जाना चाहिए और अगर संभव हो तो यह तीन महीने में पूरी हो जाना चाहिए. पीठ ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि विचाराधीन ऑडिट का उद्देश्य केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं था बल्कि न्यास से भी संबंधित था. इस निर्देश को 2015 के आदेश में दर्ज मामले में न्याय मित्र की रिपोर्ट के आलोक में देखा जाना चाहिए.’

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…