
सीबीआई ने एम्स भोपाल के उप निदेशक धर्मेंद्र सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. धर्मेंद्र सिंह को सीबीआई की टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे एक केमिस्ट से रिश्वत ले रहे थे.

- केमिस्ट से ले रहे एक लाख रुपये रिश्वत
- डिप्टी निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने मांगे थे 2 लाख
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।भोपाल।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शनिवार को भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उप निदेशक को एक केमिस्ट के बिलों के भुगतान के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी दी ।
Read More :IPL2021,SRH vs PBKS: काम नहीं आई Jason Holder की तूफानी पारी, 5 रन से हारा सनराइजर्स2021/09/26
सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एम्स को दवाएं और अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की आपूर्ति करने वाले एक केमिस्ट ने जांच एजेंसी से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उप निदेशक (प्रशासन) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने 40 लाख रुपए के बिलों के भुगतान के लिए पांच प्रतिशत कमीशन अथवा दो लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे हैं।
Read More : PM Modi at UNGA:सबसे बड़े मंच से पीएम मोदी की पाकिस्तान को सबसे बड़ी चेतावनी2021
शिकायतकर्ता यहां भोपाल, एम्स परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र चलाता है।शिकायत पर सीबीआई अधिकारियों ने योजना बनाकर सिंह को केमिस्ट से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपए लेते पकड़ा।सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के दल ने सिंह के कार्यालय और निवास पर छापेमारी भी की है।