
हैप्पी डॉटर्स डे: बेटियां अपने माता-पिता के लिए भगवान का सबसे अनमोल उपहार होती हैं. वह अपने माता-पिता के साथ जो बंधन साझा करती हैं, वह अद्वितीय है. पापा की लाडली और मां की दुलारी बेटियों को यूं तो इस रिश्ते को बयां करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन पिछले कई दशकों से रिश्तों को सेलिब्रेट करने के लिए भी एक तारीख निर्धारित कर दी गई. जैसे आज, हर साल सितंबर के चौथे रविवार को इंटरनेशनल डॉटर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.
मदर्स डे, फादर्स डे, चिल्ड्रेन्स डे, ब्रदर्स डे और सिस्टर्स डे की तरह ही हर साल डॉटर्स डे मनाया जाता है. इस दिन बेटियों को गिफ्ट और सरप्राइज देकर उनके माता-पिता उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं.
इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो ।