
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।Sports Desk।जेसन रॉय को पहले क्यों प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया? सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस सोमवार को यही सोच रहे होंगे। रॉय का यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच था और ऐसा लगा कि उन्हें इसी मौके का इंतजार था। उन्होंने ताबड़तोड़ 60 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान संजू सैमसन के शानदार 82 रन की मदद से 5 विकेट 164 रन बनाए थे। हैदराबाद ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली।