रणबीर कपूर के बर्थडे पर बहन रिद्दिमा कपूर ने दी बधाई, आलिया भट्ट ने फैमिली PIC को किया कंप्लीट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर भाई को जन्मदिन की शुभकामना दी है. इस फोटो में रिद्धिमा की बेटी और भाई के साथ मम्मी नीतू कपूर  और आलिया भट्ट  भी नजर आ रहीं हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है.

रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर कर अपने छोटे भाई को बुद्धिमान बताती नजर आ रहीं है. रणबीर के जन्मदिन पर इस खूबसूरत तस्वीर पर बेहद प्यार भरा कैप्शन लिखा  ‘मेरे रॉकस्टार भाई को हैप्पी बर्थडे, हम तुम्हे बहुत प्यार करते हैं’. इसके साथ ही हार्ट इमोजी लगाते हुए हैशटैग में लिखा है ‘छोटा लेकिन बुद्धिमान’. रणबीर की इस फैमिली फोटो में आलिया की मौजूदगी फैमिली पिक्चर को कंप्लीट करती नजर आ रही है.

Read more: दुश्मनों की हवाइयां उड़ाने आ गई आकाश Prime मिसाइल, सक्सेस रही टेस्टिंग

रिद्धिमा कपूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस के साथ-साथ फ्रेंन्ड्स भी रणबीर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे रणबीर का 28 सितंबर को पैदा हुए हैं. रणबीर अपनी बड़ी बहन रिद्धिमा के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

एक एक्टर के तौर पर रणबीर कपूर समय के साथ-साथ काफी मैच्योर होते जा रहे हैं. हर फिल्म में उनकी एक्टिंग का एक अलग रंग तारीफ के काबिल होता है. रोमांटिक से लेकर एक्शन तक, हर रोल में दमदार अदायगी दिखाई है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…