मध्यूप्रदेश प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 30 अक्टूबर को वोटिंग, जानें- कब आएंगे नतीजे…

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरों। मध्‍यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी.  13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा. इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना होगी.

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्‍यप्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। खंडवा लोकसभा, रैगांव, लोबट और पृथ्‍वीपुर विधानसभा के लिए 30 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे। 2 नवंबर को मतों की गणना होगी। नामांकन पत्र भरने का काम 1 अक्‍टूबर से शुरू होगा जो 8 अक्‍टूबर तक चलेगा। 13 अक्‍टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

मंत्रियों से सीएम करेंगे चर्चा

शिवराज कैबिनेट की बैठक मंगलवार को देर शाम मंत्रालय में होगी। इसमें आंगनबाडि़यों में बच्‍चों का पोषण आहार तैयार करने वाले प्‍लांट एमपी एग्रो से वापस लेकर महिला स्‍व-सहायता समूहों को सौंपने के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसी तरह खाद्य विभाग के 4 लाख टन धान की नीलामी करने की अनुमति भी दी जा सकती है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने मंगलवार रात साढ़े सात बजे सभी मंत्रियों को बुलाया है। माना जा रहा है कि बैठक में उपचुनाव को लेकर मुख्‍यमंत्री चर्चा करेंगे। साथ ही, जिन मंत्रियों को उपचुनाव वाले क्षेंत्रों में भेजा है, उनसे फीडबैक लेंगे। सीएम ने शुक्रवार को भी मंत्रियों के साथ बैठक की थी।

 

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…