
इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो। मप्र की भाजपा सरकार ने राज्य की 25 हज़ार से ज़्यादा राशन की दुकानों पर एक जैसा रंग चढ़ाने की तैयारी कर डाली है । सूत्रों की मानें तो ये रंग भगवा होगा ।
मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक़, प्रदेश के 4 करोड़ 80 लाख हितग्राहियों को राशन बाँटने वाली इन राशन की दुकानों को किसी मेगा मॉर्ट की तर्ज़ पर हाईटैक बनाया जायेगा । इनमे राशन लेने आए हितग्राही पीओएस और वेट मशीन से बिलिंग राशि, पर्ची और वजन सब एक साथ देख सकेंगे । इसके अलावा स्टॉफ के लिये फ़र्नीचर और बैठक से लेकर सारी व्यवस्थाएं डिजिटाइज़्ड कर दी जायेंगी ।
दीनदयाल या अटल जैसे नामों पर विचार
इन राशन की दुकानों को किसी महापुरुष का नाम दिया जायेगा । सूत्रों के मुताबिक़, इसके लिये दीनदयाल या अटल राशन दुकानों जैसे नामों पर विचार किया जा रहा है । हालाँकि अभी एक नाम या अलग अलग नामों को लेकर फ़ैसला होना बाक़ी है। indiafirst.online