भोपाल (मप्र): भेल सरकारी कॉलेज अब बाबूलाल गौर कॉलेज, उच्चशिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो। भोपाल के शासकीय स्नाकोत्तर कॉलेज भेल के नाम को उच्चशिक्षा विभाग ने परिवर्तित किया है। अब इस कॉलेज का नाम ‘बाबूलाल गौर शासकीय स्नाकोत्तर कॉलेज’ होगा। स्व. गौर MP के CM रह चुके हैं।

उच्चशिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरनसिंह भलावी ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।

Read more: Kanpur News: आईएएस अधिकारी के घर का वीडियो वायरल, धर्मांतरण का लग रहा है आरोप

सीएम रह चुके गौर

स्व. बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मप्र के मुख्यमंत्री रहे थे। वे मध्य प्रदेश के पहले नेता थे, जो 10 बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और सरकार में मंत्री भी रहे। वे 1974 से 2013 तक दक्षिण भोपाल और गोविंदपुरा सीट से लगातार विधायक रहे थे। 21 अगस्त 2019 को उनका निधन हो गया था। भेल के कॉलेज का नामांकरण उन्हीं के नाम से किया गया है।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…