बालाघाट चिन्नौर चांवल को जीआई टैग ।

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। भोपाल। प्रदेश के कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने बालाघाट के चिन्नौर चांवल को जीआई टैग मिलने पर बालाघाट जिले के किसानों को बधाई दी है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि हमने मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त की है। मैं बालाघाट के किसानों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर जी को और केंद्रीय वाणिज्य एव उद्योग मँत्री पीयूष गोयल जी को ह्रदय से बधाई देता हूँ ।

कृषि मंत्री ने कहा कि अब जीआई टैग मिलने पर चिन्नौर चांवल पूरे विश्व में अपनी खुशबू और स्वाद बिखेरेगा।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…