बीजेपी में शामिल नहीं, लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा:पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह

इंडिया फर्स्‍ट ब्‍यूरों।  पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार (30 सितंबर, 2021) को एक न्यूज चैनल के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं हो रहे हैं, बल्कि इस्तीफा दे रहे हैं।

read more:पंजाब में बढ़ती उथल-पुथल के बीच अमरिंदर सिंह की ताबड़तोड़ मुलाकातों का दौर लगातार जारी,

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज नई दिल्ली में अपने आवास पर एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात के कुछ घंटों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। इससे पहले बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि संकटग्रस्त पार्टी से एक और बड़े बाहर निकलने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह से संपर्क किया था। इसके अतिरिक्त, अंबिका सोनी और कमलनाथ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंजाब के पूर्व सीएम को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…