
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।IPL 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पांच विकेट्स से हरा दिया है. आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए पंजाब के कप्तान केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दुबई के मैदान पर मिली इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान ने अपनी गेंदबाजी की तारीफ की. साथ ही राहुल ने अंत में आकर तूफानी पारी खेलने वाले शाहरुख खान को भी जीत का अहम हिस्सा बताया.
वहीं दूसरी तरफ KKR के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने अपनी टीम की ख़राब फील्डिंग को हार की असली वजह बताया. इसके अलावा मॉर्गन ने सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की भी ख़ास तारीफ की. मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पंजाब के कप्तान राहुल ने कहा,
‘हमने ये गेम बहुत दिमाग से खेला. शुरू में ही समझ में आ गया था कि ये इतनी मुश्किल पिच नहीं है और गेंदबाजी में हम इसपर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते. हमने गेंदबाजी में रक्षात्मक तकनीक अपनाई और बल्लेबाजों को लम्बी बाउंड्री की तरफ मारने पर मजबूर किया.’
भारतीय मूल के खिलाड़ियों और शाहरुख खान की स्पेशल तारीफ करते हुए राहुल ने कहा,
‘इंडियन प्लेयर्स को कभी भी टीम से बाहर नहीं करना चाहता हूं. हालांकि हमें दिल पर पत्थर रख कर हरप्रीत को बाहर करना पड़ा. शाहरुख नेट्स में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे काफी प्रतिभाशाली हैं और हमेशा गेम फिनिश करना चाहते हैं.
आज भी उन्होंने प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेले और बाउंड्रीज़ हासिल कीं. सबको पता है कि हम एक अच्छी टीम हैं. बस अक्सर खुद पर ज्यादा प्रेशर ले लेते हैं जो एक टीम के तौर पर हमारे लिए अच्छा नहीं है.’