मप्र में उपचुनाव में ज़बर्दस्त सियासी उठापटक । भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी ।

इंडिया फ़र्स्ट ।भोपाल । 
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के क़रीब आते ही सियासी उठापटक ज़ोरों पर शुरु हो गई है । कांग्रेस नेता सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत भाजपा में शामिल हो गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में दोनों भाजपा की सदस्यता ली। जोबट विधानसभा उपचुनाव में अब भाजपा सुलोचना रावत या उनके बेटे विशाल को अपना प्रत्याशी बना सकती हैं। उपचुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अब तक कांग्रेस सुलोचना को अपना प्रत्याशी मानकर चल रही थी।

मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत भी तेज हो गई है। नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी ज्वाइंन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार देर रात  कांग्रेस की अलीराजपुर से नेता सुलोचना रावत और विशाल रावत भाजपा में शामिल हो गए। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें चुनाव की रणनीति और प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही थी। इस बीच देररात कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आई।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता सुलोचना रावत भी जोबट से टिकट मांग रही थी। कांग्रेस की तरफ से जोबट से महेश पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि देररात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर बैठक में जोबट से महेश पटेल, सुलोचना रावत और दीपक भूरिया के नाम का पैनल बनाया गया था। जिसे लेकर रविवार को कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने की बात कही जा रही थी। बता दें कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…