पकड़े जाने के बाद शाहरुख़ खान के बेटे के साथ सेल्फ़ी खींच रहा ये शख़्स है कौन ??

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले के केस की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस पूरे मामले में एक तस्वीर खास चर्चाओं में आई है. जिसमें एक शख्स आर्यन खान के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है. वहीं अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को यह साफ कर दिया है कि फोटो में जो शख्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ नजर आ रहा है वह कोई एनसीबी का अधिकारी या कर्मचारी नहीं है.

एनसीबी अधिकारिक का बयान जारी

क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था. इस दौरान एक तस्वीर सामने आई जिसमें पूछा जा रहा है कि इस तस्वीर में सेल्फी ले रहा शख्स कौन है ? वायरल हो रही इस तस्वीर को देख लोग इस शख्स को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अधिकारी मान रहे थे. वहीं अब एनसीबी ने अधिकारिक बयान जारी कर सब साफ कर दिया है.

8 लोगों से की थी पूछताछ 

आपको बता दें कि शनिवार को मुंबई के एक क्रूज जहाज पर छापा मारा, करीब 600 से ज्यादा लोग उस जहाज पर मौजूद थे. इस मामले में 8 लोग आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जयसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की गई. जिसमें से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा अभी भी एनसीबी की कस्टडी में हैं.indiafirst.online 

 

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…