इंदौर से लापता टायर व्यवसायी की हुई हत्या, नौकरानी और उसका पति गिरफ्तार

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। टायर व्यवसायी अशोक कुमार वर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार किया है। 

टायर व्यवसायी अशोक कुमार वर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार किया है। अशोक कुमार वर्मा लापता हो गए थे, परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उनके घर की नौकरानी ने अपने पति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है और उनकी लाश को सिमरोल में जाकर फेंक दी। इसके पहले स्वजनों ने प्रापर्टी विवाद में अपहरण की आशंका जताई थी।

पंचवटी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार वर्मा (कुमावत) की देवास नाका पर बालाजी टायर्स के नाम से दुकान है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे वर्मा स्कूटर से दुकान के लिए रवाना हुए लेकिन दुकान नहीं पहुंचे। मोबाइल बंद मिलने पर बेटी निशा स्वजनों के साथ थाने पहुंची और गुमशुदगी दर्ज करवाई। निशा के मुताबिक पिता प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का काम भी करते थे।

रविवार दोपहर को प्रकाश पेट्रोल पर उनका स्कूटर मिला था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह स्कूटर खड़ा कर जाते हुए भी दिख गए थे। जब मोबाइल की लोकेशन निकाली तो आखिरी लोकेशन बाईग्राम (सिमरोल) की मिली। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक वर्मा खुद की निपानिया की तरफ जाते हुए दिखे थे। उनके आगे-पीछे भी कोई नहीं था। किसी ने फिरौती या धमकी भरा काल भी नहीं किया। उनके हाव भाव से भी लग रहा वो किसी के दबाव में नहीं है।

Comments are closed.

Check Also

#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…