Sanak Trailer: रोमांस और एक्शन से भरपूर है विद्युत जामवाल की ‘सनक’ का ट्रेलर

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्शन हीरो में से एक विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में विद्युत अपनी पिछली फिल्मों की तरह जबरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं।

क्या है ‘सनक’ की कहानी 

विद्युत की ‘सनक’ रोमांस और एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म में विद्युत एक शादीशुदा शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिनकी पत्नी को दिल से जुड़ी एक बीमारी होती है और विद्युत उनका इलाज करवाने के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाते हैं। दुर्भाग्य से अचानक इस हॉस्पिल पर कुछ लोग अटैक कर देते हैं और पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच जाती है। ट्रेलर में विद्युत अकेले बदमाशों से पंगा लेते दिख रहे हैं। देखें वीडियो।

इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया था जिसमें विद्युत के हाथ में एक छोटा बच्चा नज़र आ रहा था मानो विद्युत उस बच्चे की जान बचा रहे हैं। इस फिल्म में विद्युत के अलावा बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी नज़र आएंगी ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है। वहीं नेहा धूपिया में सनक में एक ऑफिसर को किरदार निभा रही हैं। वहीं बदमाश की भूमिका में चंदन रॉय सान्याल नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। फिल्म 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।  Indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…