
- इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कोशिश सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टॉप 2 में जगह बनाना चाहेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
- अबु धाबी प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए आज आईपीएल में लगातार हार से पस्त सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन वे अच्छी लय में दिख रहे हैं। उनके साथ युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। लेकिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था। मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए जिससे आरसीबी ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका उसके बोलर्स ने आसानी से बचाव किया।
- हैदराबाद चाहे सांत्वना जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन को याद भी नहीं करना चाहेगी। लगातार हार से उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसने 12 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है और वह तालिका में अंतिम स्थान पर है। वह अब बाकी बचे मैचों में सांत्वना जीत के लिए उतरेगी। दूसरे चरण में वह पांच मैचों में केवल एक जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दर्ज कर पाई है। बैटिंग उसका कमजोर पक्ष बनकर उभरा है। - पिच और मौसम
अबू धाबी की पिच पर पिछला मैच चेन्नै और राजस्थान के बीच खेला गया था, जिसमें कुल 379 रन बने थे। बैटर्स के लिए यहां ढेर सारे रन हैं। एक बार फिर रनों से भरपूर वैसी ही पिच की उम्मीद है। खिलाड़ियों को गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।एक्स फैक्टर
बैंगलोर: इस सीजन आरसीबी की सफलता में बहुत बड़ा हाथ ग्लेन मैक्सवेल का रहा है। मैक्सवेल अपने उस पुराने रंग में लौट चुके हैं, जो पहली ही गेंद से बोलर्स पर हावी होना जानता है। इस सीजन वह 12 मैचों में 145.35 के स्ट्राइक रेट से 407 रन बना चुके हैं।हैदराबाद: हार से बेजार इस टीम के पास कई ट्रंप कार्ड हैं लेकिन फिलहाल एक भी चल नहीं रहा है। हालांकि इन्हें उमरान मलिक नाम का युवा पेसर मिला है जो अपनी गति से फर्क पैदा कर सकता है। उमरान ने पिछले मैच में 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से कुछ गेंदें डाली थीं।