
इंडिया फर्स्ट । शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन हम पहले ही प्रतियोगियों के बीच काफी ड्रामा देख चुके हैं, चाहे वह लड़ाई हो, हंसी हो या प्यार. लेकिन अब इस शो ने अपने रंग में रंगना शुरू कर दिया है. कंटेस्टेंट्स ही नहीं इस बार तो ‘बिग बॉस’ भी इस सबके बीच इनवॉल्व नजर आ रहे हैं. इसी बीच अफसाना खान ने शमिता शेट्टी से KISS की डिमांड करके सबको चौंका दिया है.
बिग बॉस को भी हुआ प्यार
हर साल, हम कुछ अनोखी दोस्ती, भयानक दुश्मनी और लव स्टोरीज देखते हैं. इस बार ये प्रेम कहानी किसी और की नहीं है क्योंकि इसमें कोई और नहीं बल्कि खुद ‘बिग बॉस’ शामिल हैं. अपने वन-लाइनर्स और भोलेपन के लिए जानी जाने वालीं तेजस्वी प्रकाश से ‘बिग बॉस’ प्यार का इजहार कर रहे हैं, उन्हें प्यार से ‘बेबी’ कहकर पुकार रहे हैं.
जय भानुशाली ने उड़ाया मजाक
इसके आगे बिग बॉस अपनी नाराजगी जताते हैं और कहते हैं कि उसका ‘बेबी’ बेदाग है और उसके आठ पैक एब्स हैं.’ वह चिल्लाते हैं, ‘ये कुछ करती ही नहीं है.’ जिस पर जय भानुशाली मजाक उड़ाते हैं, ‘इनसे कुछ होता ही नहीं.’ सब खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. दूसरी ओर, सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के साथ तेजस्वी की इस मजेदार बातचीत को पसंद करते हैं.
अफसाना के अंदर का भूत चाहता है KISS
तमाम दंगल के बीच विश्वसुनट्री ने ‘बिग बॉस’ की लड़कियों की मेकअप किट लौटाकर उन्हें खुश कर दिया. तेजस्वी के साथ किट को देखकर लड़कियां खुशी से झूम उठीं. साथ ही, यह कैसे संभव है कि बिग बॉस हो, और भूत पर चर्चा ही ना हो? तो इस एपिसोड में हमने देखा, अफसाना का कहना है कि उसके अंदर एक भूत है जो शमिता शेट्टी को किस करना चाहता है. इस पर कंटेस्टेंट जमकर ठहाके लगाते हैं. कोई नहीं जानता कि यह भूत है या अफसाना की शमिता को किस करने की दबी इच्छा! indiafirst.online