
इंडिया फ़र्स्ट । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की किस्मत का फैसला आज मुंबई के मजिस्ट्रेट करने वाले हैं. आर्यन को पहले एक दिन की और फिर 7 अक्टूबर तक की कस्टडी किला कोर्ट ने दी थी. इस दौरान एनसीबी ने उनसे ड्रग्स को लेकर पूछताछ की. 7 अक्टूबर को आर्यन खान की कोर्ट में एक बार फिर पेशी हुई थी, मजिस्ट्रेट ने एनसीबी को उनकी कस्टीडी आगे देने से इनकार कर दिया. आज आर्यन खान की जमानत की सुनवाई मुंबई के कोर्ट में होनी है. ऐसे में उन्हें बेल मिलेगी या जेल होगी यह समय आने पर पता चलेगा.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की किस्मत का फैसला आज मुंबई के मजिस्ट्रेट करने वाले हैं. आर्यन खान पिछले 7 दिनों से एनसीबी की गिरफ्त में हैं. उन्हें मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में चलने वाली ड्रग पार्टी का हिस्सा होने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा हिरासत में लिया गया था. 2 अक्टूबर, शनिवार को उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बताया गया है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए हैं.
आज आर्यन खान की जमानत की सुनवाई मुंबई के कोर्ट में होनी है. ऐसे में उन्हें बेल मिलेगी या जेल होगी यह समय आने पर पता चलेगा.
आर्यन खान को लेकर फिल्मी दुनिया के सेलेब्स लगातार बात कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस सोमी अली ने आर्यन खान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आर्यन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कौन सा बच्चा है जिसने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया. इस बच्चे को घर जाने दो. ड्रग्स और वैश्यावृति कभी खत्म नहीं होने वाले, इसलिए उन्हें अपराध के रूप में मानना बंद करें. यह एक बच्चे के बच्चे होने का सीन है. कोई भी यहां संत नहीं है.’
रवीना टंडन ने किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आर्यन खान को लेकर ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आर्यन खान के साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है. उन्होंने लिखा, ‘शर्मिंदगी से भरी राजनीति खेली जा रही है…यह एक युवा लड़के की जिंदगी और भविष्य है जिससे लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. दिल टूटने वाली बात है.’
Shameful politics being played out.. it’s a young mans life and future they toying with … heartbreaking .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 7, 2021
11 बजे होगी आर्यन के केस की सुनवाई
गुरूवार को कोर्ट में पेशी के बाद आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन खान की जमानत की अर्जी पर काम शुरू कर दिया था. आज इस जमानत की अर्जी पर सुनवाई होगी. आर्यन खान ने एनसीबी के दफ्तर में रात गुजारी है, क्योंकि जेल जाने के लिए उनका कोविड टेस्ट नहीं हुआ था और समय भी निकल चुका था. indiafirst.online |