
इंडिया फ़र्स्ट ।
श्रीनगर. कश्मीरी पंडितों के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई 2 शिक्षकों की हत्या का खिलाफ सिख समुदाय ने भी जमकर विरोध किया. दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही कहा है कि सुरक्षा मिलने तक सिख दोबारा काम पर वापस नहीं लौटेंगे. गुरुवार को कश्मीरी पंडितों ने जम्मू के मुथी इलाके में प्रदर्शन किया था और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा की मांग उठाई थी. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम ने भी शिक्षकों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया था.
श्रनीगर स्थित सरकारी स्कूल की प्रचार्य सुपिंदर कौर का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे सिख समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध दर्ज कराया. सिरसा ने कहा कि सिख कर्मचारी तब तक काम पर नहीं जाएगा, जब तक सरकार उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ले लेती. उन्होंने ट्वीट के जरिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है और कहा है कि सिख समुदाय में दहशत का माहौल है.
सिख समुदाय की नारेबाजी का वीडियो यहां देखें
#WATCH Slogans of "We want justice" raised during the funeral procession of Supinder Kaur, a teacher who was shot dead by terrorists inside a Srinagar school yesterday pic.twitter.com/Z0ljycgG0P
— ANI (@ANI) October 8, 2021
सिरसा ने कहा कि उन्हें केवल इसलिए मारा गया ‘क्योंकि वे नॉन-मुस्लिम थे और माइनॉरिटी के लोग थे वहां पर और उन्होंने आजादी का जश्न स्कूल में मनाया था.’ उन्होंने जानकारी दी है कि सिख कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में मुख्य सचिव को भी अवगत कराया गया है. गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में सरकारी स्कूल की प्राचार्य कौर और एक शिक्षक दीपक चंद की गोली मार दी थी. इस आतंकी घमले में गंभीर रूप से घायल दोनों शिक्षकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
कश्मीरी पंडितों ने भी दर्ज कराया विरोध
गुरुवार को कश्मीरी पंडितों ने भी आम नागरिकों की हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और देशभक्ति के नारे लगाए. इस दौरान आतंकवादियों के खिलाफ भी नारे लगे गए. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पत्रकारों से बातचीत के दौरान माइग्रेंट वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने सरकार से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया है. उन्होंने कहा, ‘हम पिछले 30 सालों से भुगत रहे हैं और 5 लोग मार दिए गए हैं. हमारे समुदाय के लोगों का कत्ल किया जा रहा है.’
उन्होंने सरकार को चेताया, ‘हम अब शांत नहीं बैठेंगे. हम सरकार को हिला देंगे. यह भारत का युवा और कश्मीरी पंडित है.’ एक अन्य युवा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम प्रधानमंत्री के साथ-साथ भारत के गृहमंत्री से भी अपील करते हैं. वे दावा करते हैं कि घाटी में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास हो चुका है और वे खुशी से रह रहे हैं, लेकिन उन्हें कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर भी जवाब देना होगा.’ उन्होंने इलाके में हो रही हत्याओं पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. indiafirst.online |