शेन वार्न का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है !!

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की फिरकी में तो पूरी दुनिया के बल्लेबाज नतमस्तक हो जाते थे। क्रिकेट के मैदान से दूर वॉर्न सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने डीआरएस पर चुटकी ली है। शेन वॉर्न ने एक वीडियो क्लिप शेयर की और इसके कैप्शन के साथ उन्होंने स्माइल वाला इमोजी लगाई है।

डीआरएस पर शेन वॉर्न ने लिए मजे
शेन वॉर्न ने जो वीडियो शेयर की है उसमें उनके टेस्ट करियर का रेकॉर्ड दिख रहा है। जिसमें लिखा है कि 103 टेस्ट मैच, 461 विकेट, स्ट्राइक रेट 62.20, एवरेज 26.30 और बेस्ट 71 रन पर 8 विकेट। इसके बाद वॉर्न ने जो कैप्शन लिखा है उसमें है कि How many more with DRS यानी कि डीआरएस के बाद मेरे कितने विकेट होते। दरअसल, वॉर्न के समय डीआरएस का नियम नहीं था।indiafirst.online

10 हजार विकेट होते’
शेन वॉर्न ने जो क्लिप पोस्ट की है वो पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच की है। जिसमें वो बॉलिंग करते हैं और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील करते हैं। लेकिन अंपायर स्टीव बकनर उनकी जोरदार अपील को नकार देते हैं जबकि रिप्ले में साफ दिखता है कि बॉल मिडल स्टंप पर हिट कर रही है। उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने कहा कि आप सदी के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं और आपके 10 हजार विकेट होते।

 होता है DRS नियम
डीआरएस का फुल फॉर्म डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Decision Review System) है। इसे यूडीआरएस के नाम से भी जाना जाता है। यूडीआरएस को अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Umpire Decision Review System) कहा जाता है। DRS से आप खेल में अंपायर के निर्णय को चुनौती दे सकते हैं। खेलते समय यदि किसी टीम को यह लगता है कि अम्पायर ने गलत निर्णय दिया है तो वह डीआरएस का प्रयोग कर सकता है।

कप्तान हो है डीआरएस लेने का अधिकार
डीआरएस के लिए टीम के कप्तान के द्वारा दोनों हाथों के द्वारा टी का निशान बनाया जाता है। कप्तान को डीआरएस का निर्णय 10 सेकंड के अंदर लेना होता है। अधिक समय लगने पर डीआरएस नहीं दिया जाता है। कप्तान के द्वारा टी का निशान बना कर इशारा करने पर उस निर्णय को थर्ड अम्पायर द्वारा देखा जाता है। थर्ड अम्पायर रिप्ले करके पूरी घटना को देखता है, यदि अम्पायर द्वारा लिया गया निर्णय गलत होता है, तो वह उसे बदल कर अपना निर्णय देता है, यदि अम्पायर द्वारा लिया गया निर्णय सही पाया जाता है, तो उसमे किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाता है।

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…