#MI को प्‍लेऑफ तक भी नहीं ले जा सके रोहित शर्मा

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास बस एक दिन का वक्‍त बचा है। टी-20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 10 अक्‍टूबर है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का लीग स्‍टेज खत्‍म होने के बाद, आज BCCI की एक मीटिंग है। कप्‍तान विराट कोहली, उपकप्‍तान रोहित शर्मा और बोर्ड के बीच वर्ल्‍ड कप टीम को लेकर चर्चा होगा। शर्मा की मुंबई इंडियंस इस बार प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई है। यह चिंता की बात इसलिए है कि क्‍योंकि जिन 15 खिलाड़‍ियों का नाम वर्ल्‍ड कप के लिए घोषित किया गया था, उनमें से छह मुंबई के लिए खेलते हैं।

आज होने वाली बैठक में उन 15 में से कई चेहरों को आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर बदला जा सकता है। बदलाव की संभावना इस वजह से भी ज्‍यादा है क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप भी UAE और ओमान में खेला जाना है। अगर वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल खिलाड़‍ियों की आईपीएल परफॉर्मेंस देखें तो टीम इंडिया का मिशन खतरे में नजर आता है।

MI के छह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्‍ड कप टीम में हैं- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल चाहर और हार्दिक पंड्या। रोहित और बुमराह को छोड़ दें तो बाकी चार का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। सूर्यकुमार और ईशान तो फॉर्म में लौटते नजर भी आए मगर हार्दिक और चाहर तो इस आईपीएल को भुलाना ही चाहेंगे। हार्दिक ने एक भी गेंद नहीं डाली और 12 मैचों में सिर्फ 127 रन बनाए। वहीं चाहर ने 11 मैचों में 13 विकेट्स लिए। दूसरे हाफ के चार मैचों में वह केवल 2 विकेट ले सके। इन दोनों पर फाइनल टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।

उन्‍होंने कहा कि ‘हां हमारे छह बंदे (जो वर्ल्‍ड कप टीम में है) अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन वैसा नहीं हुआ। आपने आज सूर्या और ईशान का अच्‍छा प्रदर्शन देखा लेकिन जब आप वर्ल्‍ड कप की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि दो प्रैक्टिस गेम्‍स होंगे। खिलाड़ी अपनी रिद्म में लौट सकते हैं।’

IPL बना पैमाना तो कौन अंदर, कौन होगा बाहर?
आईपीएल के दूसरे लेग में कई खिलाड़‍ियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकर, श्रेयस अय्यर जैसे प्‍लेयर्स ने लगातार अच्‍छा परफॉर्म किया है। उन्‍हें टीम में जगह मिल सकती है। टीम इंडिया के लिए शुरुआती तीन पोजिशन तय हैं- रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली। मुद्दा मिडल ऑर्डर का है। सूर्यकुमार यादव UAE में नहीं चल सके, आखिरी मैच में जरूरी उन्‍होंने ताबड़तोड़ पारी खेली। ईशान किशन भी आखिरी मैच में ही धमाकेदार पारी खेलने में कामयाब हो पाए। उन्‍हें तो MI ने प्‍लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया था।

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…