ATM कार्ड बदलकर खाते से राशि निकालने वाले अंतर्राज्यीय गैंग आया सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल के गिरफ्त में।

  1. आरोपीगण अधिकतर वृद्धजन व महिलाओं को बनाते थे, शिकार व आरोपीगण राजस्थान धौलपुर से भोपाल आने के रास्ते में प्रत्येक जिले में रूककर वारदात को देते है अंजाम।
  2. आरोपी 3 साल से गैंग के रूप में लगभग 500 लोगो को अपने जाल में फंसा चुके है।
  3. बंद ए.टी.एम मशीन के बाहर खड़े होकर लोगों को फसाने का इंतजार करते है।
  4. चोरी किए हुए ए.टी.एम आरोपी जैबकतरों से भी खरीदते थे।
  5. धोखाधडी पूर्वक प्राप्त ए.टी.एम. व पिन प्रयोग कर समान की खरीददारी या कैश निकाल लेते थे।
  6. आरोपीगण द्वारा कई राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगड, गुजरात मे घटना कारित कर चुके है।

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। भोपाल । अति पुलिस महानिदेशक भोपाल श्रीमान ए.साई मनोहर एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में अति पुलिस अधीक्षक जोन-1 भोपाल श्री अंकित जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राइम श्रीमति नीतू सिंह के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रूपये निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग को भोपाल से किया गया गिरफ्तार किया गया ।

घटनाक्रम सायबर क्राइम भोपाल में आवेदक अनिल नागले निवासी गुड शेफर्ड कालोनी कौलार रोड भोपाल ने दिनांक 07.09.2021 को शिकायत की कि मेरा ए.टी.एम बदलकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1,50,000/- रूपये निकाल लिए गए है।कायत पर अपराध के 250/ 2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकि एनालिसिस के आधार पर भोपाल से राजस्थान धौलपुर निवासी आरोपीगणों को गिरफतार किया गया।indiafirst.online

READ MORE : Drug case : अंदर आर्यन बाहर एक्शन,NCB की नई रेड

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…