IPL 2021: धोनी ने 6 गेंदों में कर दिया कमाल, 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई

  1. इंडिया फ़र्स्ट । स्पोर्ट्स फ़र्स्ट ।

चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी की दम पर CSK ने DC को मात दी.

CSK in IPL Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार आईपीएल में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब सीएसके पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी.

महेंद्र सिंह धोनी की वो 6 बॉल…

चेन्नई सुपर किंग्स जब 19वां ओवर खेल रही थी, तब क्रीज़ पर जमे हुए ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए थे. और तब एमएस धोनी क्रीज़ पर आए थे, ये हैरान करने वाला था क्योंकि धोनी फॉर्म से बाहर चल रहे थे और हर किसी को उम्मीद थी कि रविंद्र जडेजा ही बैटिंग करने आएंगे. लेकिन धोनी ने एक बार फिर हर किसी को चौंका दिया.

एमएस धोनी ने अपनी पारी में सिर्फ 6 बॉल खेलीं और 18 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. ऐसी रही धोनी की इनिंग…

पहली बॉल- 0
दूसरी बॉल- 6
तीसरी बॉल- 0
चौथी बॉल- 4
पांचवी बॉल- 4
छठी बॉल- 4

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…