अमिताभ बच्चन ने छोड़ा कमला का साथ , जन्मदिन पर की ये बड़ी घोषणा

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।अमिताभ बच्चन अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने एक ब्लॉग लिखकर अपने सभी फैंस से कहा है कि उन्होंने ‘कमला पसंद’ के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है। अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा है- ‘मैंने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है। फीस वापस लौटा दी है। अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।’ दरअसल, बिग बी ने यह कदम विज्ञापन के ऑन एयर होने के कुछ समय बाद उठाया, क्योंकि उसे लेकर काफी विरोध हो रहा था।

एक डॉक्टर ने लिखा था खुला पत्र
नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इराडिकेशन ऑफ टोबैको के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने भी अमिताभ बच्चन को एक खुला पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिसर्च के अनुसार तंबाकू और पान मसाला से स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचता है। अमिताभ बच्चन तो सरकार के पोलियो कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्हें कमला पसंद जैसे पान मसाला के विज्ञापन से हट जाना चाहिए।

अमिताभ ने अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा- ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है।’

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…