इंडिया फर्स्ट । भोपाल।
मप्र के भिंड और मुरैना क्षेत्र में खाद के कथित संकट पर मचे बवाल और खाद की बोरिया लूटे जाने के मामले में एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है । कमल पटेल ने कहा कि डीएपी की बोरिया की लूटपाट कांग्रेस पार्टी और असामाजिक तत्वों ने की है । ( देखिये वीडियो ) एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल के इस बयान के बाद, उपचुनाव के मौसम में सियासी बयानबाज़ी के उबाल लेने की संभावना है ।
किसान फ़र्स्ट । indiafirst.online