
इंडिया फर्स्ट ।
देसी क्वीन’ सपना चौधरी के हरियाणवी गानों के लोग दीवाने हैं. यूट्यूब पर अकसर लोग उनके डांस और गानों को लुफ्त उठाते थे. सपना के गानों का इंतजार उनके फैंस पलके बिछा कर करते हैं. हरियाणवी गानों पर धूम मचाने के बाद ‘देसी क्वीन’ अब पंजाबी सॉन्ग पर भी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. हाल ही में सपना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट जिसमें वह पंजाबी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
सपना चौधरी ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना चौधरी पंजाबी गाने पर ठुमके लगाते दिख रही हैं. इस वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में सपना चौधरी पंजाबी गाने ‘रंग रा रा री री रा रा’ पर डांस करती दिख रही हैं. पंजाबी सॉन्ग पर सपना चौधरी का सिग्नेचर मूव देखकर फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. यहां देखें वीडियो.
वीडियो सपना चौधरी का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है. शानदार डांस मूव्स करतीं सपना बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मल्टि कलर का लहंगा पहने सपना चौधरी अपने फेवरेट स्टाइल में डांस कर रही हैं. बता दें, सपना के डांस के दीवाने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. उनकी दीवानगी का आलम ये है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो जाते हैं.
सपना चौधरी के डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने डांस और शख्सियत को सपना चौधरी जिस तरह सबके सामने रखती हैं, हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है. यहां वजह है कि सपना चौधरी के जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं वो तुरंत ही हिट हो जाते हैं. indiafirst.online