
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर अदालत में आज सुनवाई होनी है. आर्यन खान के वकील अमित देसाई, सतीश मानशिंदे और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी कोर्ट पहुंच गए हैं. हालांकि अभी एनसीबी की तरफ से कोर्ट में कोई भी नहीं पहुंचा है.
कोर्ट और कोर्ट में मौजूद आर्यन खान के वकील, इंतजार कर रहे हैं कि एनसीबी कब जमानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल करेगी. आज की सुनवाई में आर्यन खान के अलावा नुपूर सारिका, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, श्रेयस नायर, अविन साहू, आचित और मोहक जसवाल की बेल अर्जी पर सुनवाई होगी.
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान इस वक्त आर्थर रोड जेल में हैं. उनकी जमानत पर उनके वकील पिछले काफी दिनों से मशक्कत कर रहे हैं, पर हर बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कुछ ना कुछ पेंच फंसा देती है. 11 अक्टूबर को भी सेशन कोर्ट में आर्यन की जमानत टल गई थी. अब आज उनकी बेल को लेकर क्या फैसला आएगा इसका सभी को इंतजार है.
आर्यन खान का केस अब तक सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे, लेकिन अब शाहरुख खान ने सीनियर एडवोकेट अमित देसाई को केस के लिए हायर कर लिया है. अमित देसाई 11 अक्टूबर को भी सतीश मानशिंदे के साथ सेशन कोर्ट में देखे गए थे. वे आर्यन की जमानत के लिए पहुंचे हुए थे. indiafirst.online