हट !! कौन हो तुम ?? राष्ट्रपति !! मप्र के मंत्री का वीडियो वायरल !!

इंडिया फर्स्ट । भिंड ( मप्र )

मप्र के मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में मंत्री किसी ग्रामीण को फटकारते हुए दिखाई दे रहे है । वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री अपना आपा खो बैठते हैं और ग्रामीण को बुरी तरह फटकारते हुए कहते हैं कि क्या तुम राष्ट्रपति हो .?? ( देखिये वीडियो )

जानकारी के मुताबिक़ भिंड में किसान खाद की क़िल्लत की शिकायत मंत्री से कर रहे थे इस दौरान मंत्री ने अपना आपा खो दिया । वायरल होते इस वीडियो को हथियार बना विपक्षी कांग्रेस ने मंत्री भदौरिया को निशाने पर ले लिया है । किसान संगठनों ने भी मंत्री के इस रवैये की आलोचना की है । ( देखिये ट्वीट ) ।किसान फ़र्स्ट

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…