
इंडिया फर्स्ट । भिंड ( मप्र )
मप्र के मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में मंत्री किसी ग्रामीण को फटकारते हुए दिखाई दे रहे है । वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री अपना आपा खो बैठते हैं और ग्रामीण को बुरी तरह फटकारते हुए कहते हैं कि क्या तुम राष्ट्रपति हो .?? ( देखिये वीडियो )
जानकारी के मुताबिक़ भिंड में किसान खाद की क़िल्लत की शिकायत मंत्री से कर रहे थे इस दौरान मंत्री ने अपना आपा खो दिया । वायरल होते इस वीडियो को हथियार बना विपक्षी कांग्रेस ने मंत्री भदौरिया को निशाने पर ले लिया है । किसान संगठनों ने भी मंत्री के इस रवैये की आलोचना की है । ( देखिये ट्वीट ) ।किसान फ़र्स्ट
चल हट-कौन हो तुम राष्ट्रपति-हट !!
जनमत को बेच अपनी बोली लगवा चुके सत्ता के मद में चूर म.प्र के अहंकारी मंत्री @OPS_Bhadoria जी से जब खाद लिए पुलिस की लाठी डंडे तक खाने को मजबूर किसानों ने खाद की किल्लत पर सवाल किया तो उन्हें ये जबाब मिला।#FarmersProtest @RAVIAZADBKU @AShukkla pic.twitter.com/1p7r3EdPTV
— Rahul Raj | राहुल राज (@rahulraj_kisaan) October 14, 2021