
इंडिया फर्स्ट। वर्ल्ड कप टी-20: वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज रविवार 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी के क्वालिफाइंग राउंड में रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरेगी. बांग्लादेश को पहले राउंड में स्कॉटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है. ग्रुप की टॉप-2 टीम को सुपर-12 में जगह मिलेगी. ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में रविवार को ओमान और पापुआ न्यूज गिनी भी भिड़ेंगे. क्वालिफाइंग के ग्रुप-ए में आयरलैंड, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और नामीबिया हैं. सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे. 16 टीमों के बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाने हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेल जाएगा. फाइनल मैच यदि खराब मौसम या बारिश के कारण नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा ।

बांग्लादेश के लिए हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में सफर अच्छा नहीं रहा है. 2007 में शुरुआती चरण से टीम सुपर-8 में पहुंची थी, जो उसके लिए शानदार सफर रहा था. लेकिन इसके बाद से टीम 2009, 2010 और 2012 एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी. 2014 में टीमों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दिया गया तो बांग्लादेश की टीम ने वापसी की और ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहकर सुपर-10 चरण में पहुंची थी. हालांकि इसके बाद सभी चारों मैच गंवा बैठी थी. वहीं 2016 में भी यही सिलसिला जारी रहा ।
यह भी पढ़े : इस बार KKR थी दावेदार…’, IPL चैम्पियन बनने के बाद CSK कप्तान धोनी का बयान Posted on October 16, 2021
रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से भी आगे
बांग्लादेश ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और आईसीसी रैंकिंग में टीम छठे स्थान पर काबिज है. टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से आगे है. कप्तान महमूदुल्लाह काफी अनुभवी हैं, जबकि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करके टीम से जुड़ गए हैं. टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम, सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान काफी अहम साबित हो सकते हैं. अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी लिटन दास, नईम शेख, शाकिब, मुश्फिकुर और खुद कप्तान के कंधों पर होगी ।

स्कॉटलैंड की टीम चौथी बार खेल रही
मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे, जिसमें शाकिब के अलावा शमीम हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और स्पिनर नसुम अहमद शामिल हैं. दूसरी ओर स्कॉटलैंड की टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. उसके कप्तान काइल कोएत्जर को जार्ज मुनसे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है, जो पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं. कोएत्जर, कैलम मैकलियोड और रिचर्ड बैरिंगटन बल्लेबाजी विभाग में अहम भूमिका निभाएंगे. टीम के मेंटॉर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट हैं। Indiafirst.online