X फैक्टर, कौन क्यों है भारी? ind vs pak

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।

सोचकर ही रोमांच की पराकाष्ठा का अनुभव करने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों का सर्वस्व दांव पर लगा है। भारत ने अब तक हुए पांचों मैचों में पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है तो इस बार वह जीत का सिक्सर जड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हालांकि, इस मैच में काफी कुछ निर्भर करेगा दोनों टीमों के कप्तानों पर। आइए जानें, विराट कोहली और बाबर में कौन और क्यों भारी है…

इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली: 
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस फॉर्मेट के किंग हैं। उनके नाम सबसे अधिक रन और सबसे अधिक हाफ सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज है। वह एक के बाद एक लगातार क्रिकेट के बड़े रेकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। जब तक वह मैदान पर होते हैं विपक्षी टीम के गेंदबाजों में खौफ रहता है। अब तक उन्होंने 90 मैचों में 28 हाफ सेंचुरी की बदौलत 3159 रन बनाए हैं। इस दौरान औसत शानदार 52.65 और स्ट्राइक रेट 139.04 रहा है।
बाबर आजम: बाबर टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 61 मैचों में 46.89 की औसत से 2204 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130.64 रहा है।

ताकत
विराट कोहली: पाकिस्तान के खिलाफ धाकड़ रेकॉर्ड। पिछली 3 T20 पारियों में पाकिस्तानी टीम आउट नहीं कर सकी है। बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं। विपक्ष में पाकिस्तान हो तो आक्रामक तेवर उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा सकती है, जो फैंस को भी खूब पसंद आता है।
बाबर आजम: स्ट्रोकिंग प्लेयर हैं। बड़ी टीमों के खिलाफ मौके कम मिले हैं, लेकिन शॉट सिलेक्शन को लेकर उनकी तुलना कोहली से की जाती है। कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स उन्हें कवर ड्राइव में कोहली से बेहतर आंकते हैं। मैदान पर कूल रहते हैं। कप्तानी में टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा है।

कमजोरी
विराट कोहली: इंटरनेशनल लेवल पर पिछले दो सालों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। हालांकि, IPL 2021 अच्छा गया है तो उम्मीद होगी कि इंटरनेशनल मैचों के प्रदर्शन को पीछे छोड़ देंगे।

बाबर आजम: पहली बार T20 में भारत के खिलाफ खेलेंगे। प्रेशर कितना झेल पाते हैं यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। 5 वनडे खेल हैं, लेकिन एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके हैं।

X फैक्टर
विराट को रोहित का साथ: रोहित शर्मा का साथ विराट कोहली के लिए X फैक्टर साबित हो सकता है। वह न केवल बल्ले से टीम का सपोर्ट करेंगे, बल्कि अपनी सलाह से भी कोहली को मदद करेंगे। उनकी कप्तानी का अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आएगा।
मोहम्मद रिजवान की फॉर्म: मोहम्मद रिजवान की फॉर्म: पाकिस्तान और कप्तान बाबर आजम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि उनके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान फॉर्म में हैं। अगर वह चलते हैं तो पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है। रिजवान का इस साल टी20 इंटरनैशनल में 94 का औसत है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…