
इंडिया फ़र्स्ट ।
कपिल शर्मा अपने शो पर मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते हैं। इस बार उन्होंने सिंगर सोनू निगम, शान और हरिहरन से कुछ ऐसा करवाया कि खुद हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। तीनों गेस्ट ने कपिल के साथ खूब हंसी-मजाक किया। चैनल ने उनका वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में कपिल के सिंगर गेस्ट गुब्बारे की हीलियम गैस सांसों में भरकर गाना गाते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा इस बार म्यूजिकल एपिसोड लेकर आ रहे हैं। शो में सोनू निगम, हरिहरन, शान, समीर खान, तलत अजीज जैसे लोग अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते नजर आएंगे। कपिल के होस्ट्स गाना भी गाएंगे। उनका गाना नॉर्मल नहीं होगा। कपिल इसको एंटरटेनिंग करने के लिए कुछ ऐसा करते हैं कि वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। खुद कपिल भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
बाकी गेस्ट ने भी इनहेल की गैस
कपिल सेट पर कुछ हीलियम बलून्स मंगवाते हैं और सिंगर्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि गैस को इनहेल करें फिर गाने की कुछ लाइन्स गाएं। प्रोमो में हरिहरन, सोनू और शान इस एक्सपेरिमेंट को करते दिखते हैं। गैस इनहेल करने के बाद शान चांद सिफारिश गाते हैं, हरिहरन चप्पा-चप्पा चरखा चले। वहीं सोनू निगम बच्चों जैसी आवाज में अभी मुझमें कहीं गाते हैं, जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।
ऐक्टिंग पर बोले सोनू निगम
कपिल मजाक में कहते हैं, ये सोच रहे होंगे कि बड़े-बड़े सिंगर्स से ये क्या करवा रहे हैं, शरम नहीं आती। इससे पहले एक प्रोमो सामने आया था जिसमें अर्चना पूरन सिंह सोनू निगम से कहती हैं, आप कैमरा के सामने बहुत सहज दिखते हैं, ऐक्टिंग क्यों नहीं करते? इस पर सोनू निगम बोलते हैं, मेरा जानी दुश्मन का एक्सपीरिएंस इतना अच्छा रहा है कि मैंने सोचा यहीं से नमस्ते कर लेता हूं।
indiafirst.online