Bunty Aur Babli 2: बंटी के किरदार के लिए सैफ अली खान ने बढ़ाया वजन, रानी मुखर्जी बनीं फैशन क्वीन

इंडिया फ़र्स्ट ।

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी एक बार फिर से ‘बंटी और बबली 2’ में साथ दिखेगी। इस कॉमेडी फिल्म में सैफ, राकेश उर्फ बंटी के किरदार में हैं। इस फिल्म में छोटे से सुस्त शहर फुरसतगंज में रेलवे टिकट कलेक्टर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने चुपचाप कई किलो वजन बढ़ा लिया है। बंटी के रूप में सैफ ने ठगी का काम छोड़ दिया है। वह रानी मुखर्जी यानी बबली उर्फ विमी के साथ पारिवारिक जीवन बिता रहा है। अपनी पत्नी को प्यार करने और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखने के बाद भी राकेश बहुत बोर हो चुका है। छोटे से शहर के सुस्त जीवन ने उसकी फिटनेस को प्रभावित किया है। वह रोमांच चाहता है।

बंटी को खलती है कमी

अपने किरदार के बारे में सैफ कहते हैं, ‘ऐसा कोई दिन नहीं गया, जब राकेश को उस रोमांच की कमी महसूस न हुई हो, जो वह महान कॉनमैन बंटी के रूप में महसूस करता था। हालांकि उसने अपनी पहचान को गुप्त रखा है और विमी के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है लेकिन उसे एक्शन की कमी महसूस होती है। उसे ठगने की रणनीति की कमी महसूस होती है, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। वह असल में जो है और जो बनना चाहता है, इस चाहत को दबा देने से उसकी सेहत पर असर हुआ है।’

सैफ ने बढ़ाया था वजन

उन्होंने बताया, ‘मुझे कई किलो वजन बढ़ाना पड़ा और फिर अपने टाइट पैकिंग शेड्यूल के कारण तेजी से वजन घटाना पड़ा। अब जब मैं पीछे की ओर देखता हूं, तो मुझे इस प्रक्रिया से गुजरने की खुशी होती है, क्योंकि राकेश उर्फ पुराने समय का बंटी फिल्म में बिल्कुल वास्तविक दिखता है। वह एक पारिवारिक व्यक्ति है, जिसने लोगों को ठगना छोड़ दिया है। उसका जीवन स्थिर हो गया है। वह चहेता है, उसके संघर्ष सच्चे हैं। वह एक लीजेंड था लेकिन अब वह कुछ नहीं। वह अपनी पहचान बनाना चाहता है, इसलिए वह अपने जीवन से निराश है। वह चाहता है कि उसका भी महत्व हो।’

फुरसतगंज की फैशन क्ववीन

रानी मुखर्जी लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आने वाली हैं। ‘बंटी और बबली 2’ में एक बार फिर बबली उर्फ विमी के रूप में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो ‘फुरसतगंज की फैशन क्वीन’ बन गई हैं। रानी फुरसतगंज में फैशन डिजाइनर बनने की कोशिश करती हैं क्योंकि उसे फैशन और स्टाइल पसंद है। बंटी अपनी पत्नी के हर काम में उसका सहयोग करता है, हालांकि वह उसके फैशन सेंस से सहमत नहीं होता।

शादीशुदा जिंदगी से खुश विमी

रानी कहती हैं कि ‘विमी एक छोटे से शहर में केवल गृहणी बनकर बोर हो गई है। उसे पता है कि उसमें प्रतिभा है। वो पुराने समय की बबली है जिसने अविश्वसनीय जालसाजियां की हैं। हालांकि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है लेकिन वह कुछ और करना चाहती है। वो रोमांच और सबके आकर्षण का केंद्र बनना चाहती है। वो हमेशा से फैशन से जुड़ी रही है इसलिए वो इसी को अपना करियर बनाना चाहती है। उसके फैशन की पसंद दिखावटी, रंग-बिरंगी और खुशनुमा है क्योंकि यही उसका व्यक्तित्व है। उसे इसमें मजा आता है कि फुरसतगंज के लोग उसे देखते हैं। इस गांव के लोग फैशन के संपर्क में नहीं आते इसलिए बबली फुरसतंगज की फैशन क्वीन बन जाती है।’

 

कब रिलीज होगी फिल्म

‘बंटी और बबली 2’ में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी  मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 19 नवंबर, 2021 को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन वरुण वी. शर्मा ने किया है। वरुण ने इससे पहले ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया।

indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…