
इंडिया फ़र्स्ट ।
भोपाल में आश्रम फ़िल्म की शूटिंग का हिन्दू संगठनों ने ज़बर्दस्त विरोध किया और शूटिंग रोकने की माँग की । ये भावना सिर्फ़ हिन्दू वादी संगठनों की ही नहीं बल्कि हिन्दू समाज और हर हिन्दू की है कि आख़िर उनकी धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने की इजाज़त इन फ़िल्मकारों को क्यों दी जा रही है । ये बेशर्म फ़िल्मकार को हिन्दुओं के विरोध को अपनी पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर देखने लगे हैं और एक के बाद एक सिक्वल बनाकर जैसे हिन्दुओं को हिक़ारत भरी निगाहों से देख रहे है । ये ऐसा इसलिये भी क्योंकि इस्लाम और अन्य कट्टर मतों की तरह हिन्दू हिंसा पर नहीं उतरता है । लेकिन बड़ा सवाल ये कि हिन्दुओं की नेतागीरी करने वाली भाजपा सरकार के प्रदेशों में ऐसी फ़िल्मों की शूटिंग की इजाज़त आख़िर दी कैसे जा रही है । महाकाल मंदिर जैसा ज्योतिर्लिंग और अगाढ़ आस्था के प्रतीक मंदिर में अक्षय कुमार OMG 2 की शूटिंग कर रहे है तो प्रकाश झा बॉबी देवल को लेकर भोपाल में हिन्दुओं की आस्था का मज़ाक़ बनाने की अगली किश्त तैयार कर रहे है । ऐसे में जब इन फ़िल्मों के ट्रेलर रिलीज़ होंगे तो बड़े बड़े भाजपा नेता हिन्दुओं के नेता बनकर बड़ी बडी कार्यवाही करने के बयान देंगे लेकिन ये ही नेता फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ऐसे फ़िल्मकारों को तमाम सुविधा मुहैया करवाते हैं और उनके साथ फ़ोटो खिंचवा कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी करते हैं । कांग्रेस पार्टी से तो ऐसे मुद्दो पर हिन्दुओं के पक्षों आने की अपेक्षा करना भी बेमानी है ।
यानि अब वक्त आ गया है जब हर हिन्दू अपने अपने स्तर पर ऐसी फ़िल्मों, टीवी सीरियलों , वेन सीरीज़, विज्ञापन , अख़बार और न्यूज़ चैनलों के खिलाफ ज़ोरदार आवाज़ उठायें बिना किसी सियासी दल के भरोसे और ये साफ़ कर दें कि हिन्दू सहिष्णु जरुर है लेकिन भीरु / डरपोक नही ।
indiafirst.online