MP News: कांग्रेस एमएलए के घर के बाहर, जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत, धारा 306 के तहत खुदकुशी के लिये प्रताड़ित करने का मामला दर्ज

इंडिया फ़र्स्ट ।

मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के घर के सामने जहर खाने वाले बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा की बुधवार सुबह मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर ने 25 तारीख की शाम ग्वालियर में विधायक के गोला का मंदिर स्थित घर के सामने जहर खाया था। उसने विधायक के ऊपर 1.86 करोड़ की धोखधड़ी का आरोप लगाया था। मौत के बाद विधायक और उनके साथियों पर धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है।

सीताराम शर्मा ने आरोप लगाया था कि विधायक अजब सिंह कुशवाह ने उनके जरिए अपनी प्रॉपर्टी को 1 करोड 86 लाख रुपये में बिकवाया था। बाद में पता चला कि विधायक ने उसी संपत्ति को किसी अन्य को भी बेच दिया था। इधर खरीदार सीताराम शर्मा पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने इसको लेकर कई बार विधायक से बात की, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।

जमीन के खरीदार लगातार सीताराम शर्मा के घर पर आकर उसे धमकाते रहे। शर्मा ने पुलिस में इसकी शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे दुखी होकर सीताराम शर्मा ने अजब सिंह कुशवाह के घर के सामने सोमवार को जहर खा लिया था। उन्हें गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…