Covid-19 कोरोना पर देश की पकड़ मज़बूत, 104 करोड़ लोगों को लगा वैक्सीन, पिछले 24 घंटों में 700 से ज़्यादा लोगों की मौत

इंडिया फ़र्स्ट ।

कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा भले ही बढ़ता जा रहा है, परंतु इसके बावजूद 96 दिन बाद देश में 700 से ज्यादा लोगों की 24 घंटे में मौत के मामले दर्ज हुए हैं। कोरोना की वजह से बीते दो दिन में 1300 से ज्यादा मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। यहां तक विदेशों से भी कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने की खबरें सामने आने लगी हैं। ऐसे में त्योहार के समय में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी महंगी पड़ सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 के टीके की कुल 104 करोड़ से ज्यादा लोगों को खुराक दी जा चुकी है। गुरुवार को शाम सात बजे तक 66 लाख (66,55,033) वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक टीकाकरण के अंतिम रूप से प्राप्त होने वाले आंकड़ों के बाद यह संख्या बदल सकती है।

इस बीच एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 70 फीसदी से भी ज्यादा आबादी को वैक्सीन लगने के बाद भी मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। 96 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई। बीते दो दिन में ही 1300 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है।

छठ पर्व पर कोरोना से जागरूकता के लिए शारदा सिन्हा की गीत जारी करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रसिद्ध लोक शास्त्रीय गायक और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा की ऑडियो-विजुअल गीत जारी करने की घोषणा की।सरकार का मकसद आगामी छठ पूजा के दौरान कोविड-19 सुरक्षित व्यवहार के पालन के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना है।

आखिरी बार 12 जुलाई को एक दिन में दो हजार मरीजों की मौत दर्ज की गई थी, इसका कारण महाराष्ट्र-बिहार से देर से जानकारी मिलना था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 16,156 नए मामले सामने आए हैं और 733 लोगों की मौत हुई है। देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था।

इसके बाद कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ था। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले परंतु अन्य किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को टीका लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने इसके बाद एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया था।

50 फीसदी मामले केरल से
पिछले एक दिन में 50 फीसदी से ज्यादा मामले (9,445) केरल में दर्ज किए गए हैं। 93 लोगों की मौत हुई।

ओमान में कोवाक्सिन टीके को मिली मंजूरी
हैदराबाद की फॉर्मा कंपनी भारत बायोटेक के टीके कोवाक्सिन को ओमान ने मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक ने ट्वीट कर बताया कि ओमान ने कोवाक्सिन को अनुमति दे दी है। ऐसे में अब जिन लोगों ने कोवाक्सिन लगवाई है वे बिना क्वारंटीन नियमों के भारत से ओमान की यात्रा कर सकेंगे। मस्कट में भारतीयू दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि गर्वमेंट ऑफ द सल्तनत ऑफ ओमान ने कोवाक्सिन को मंजूरी दे दी है। अब कोवाक्सिन लगवा चुके लोग बिना क्वारंटीन नियमों के ओमान की यात्रा कर सकेंगे।

तीन दिन में दोगुना हुआ मौतों का आंकड़ा
25 अक्तूबर को देश में 357 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद 26 को 585 और अब यह संख्या 733 दर्ज की गई है।

एक महीने में किसी भी दिन एक करोड़ तक नहीं पहुंचा टीकाकरण
राज्यों के पास 11.81 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक भंडारण में हैं लेकिन इसके बाद भी स्थिति यह है कि बीते 30 दिन में कोरोना का टीकाकरण देश में एक करोड़ तक भी नहीं पहुंचा। कोविन वेबसाइट के अनुसार 28 सितंबर से अब तक सिर्फ 18 अक्तूबर को 90 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ है। बाकी दिनों में यह संख्या 60 से 80 लाख के बीच ही रही है। देश में अब तक कुल टीकाकरण 104 करोड़ पार हो चुका है।
कर्नाटक में 32, मिजोरम में 139 बच्चे संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों पर वायरस अब कहर बरपाने लगा है। कर्नाटक के कोडागू में एक स्कूल में 32 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सभी बच्चे 9वीं से 12वीं कक्षा के हैं। इनमें 10 लड़कियां और 22 लड़के हैं। वहीं, मिजोरम में बीते 24 घंटे में कुल 547 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से 139 बच्चे हैं।

S

कोलकाता : कुछ जगहों पर लगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन बढ़े
पश्चिम बंगाल में राजपुर-सोनारपुर क्षेत्र में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाने के साथ कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं। वहीं दूसरे देशों से कर्नाटक आने वालों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलिप पाटिल दूसरी बार संक्रमित हो गए हैं।
30 में से 10 दिन ही लाख से अधिक रहा टीकाकरण
एक तरफ दिल्ली के 10 में से सात लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एंटीबॉडी हासिल कर चुके हैं। वहीं, वैक्सीन के जरिये एंटीबॉडी देने का सिलसिला कम हुआ है। अगर कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों को देखें तो बीते 30 में से 10 दिन ही एक लाख या उससे अधिक टीकाकरण हुआ है। जबकि बीते 11 दिन से लगातार टीकाकरण की संख्या एक लाख से कम ही दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को करीब 55 हजार लोगों ने टीके लगवाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास वैक्सीन का भंडारण 11.80 करोड़ से अधिक है। दिल्ली में भी वैक्सीन अगले 15 दिन के हिसाब से उपलब्ध कराई गई है। टीकाकरण में आई कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोई कारण नहीं बताया, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण की धीमी रफ्तार सही नहीं है।

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

JeetCity Gambling enterprise Comment To six,500 Incentive, 180 FS

Posts Jeetcity bonus code | Higher video game to try out JeetCity Casino Put & Detachm…