छुट्टी वाले दिन भी जमा हो सकेंगे बिजली बिल, शहर के चारों जोन कार्यालय रहेंगे खुले

इंडिया फ़र्स्ट ,  भोपाल।

राजधानी में छुट्‌टी वाले दिन भी बिजली बिल जमा हो सकेंगे। बता दें कि शनिवार और रविवार को भी अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सुविधा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दी है। 30 और 31 अक्टूबर को उपभोक्ता ऑनलाइन तरीके से भी भुगतान कर सकते हैं।

बता दें कि 30 अक्टूबर को शनिवार और 31 अक्टूबर को रविवार है। इसके चलते सरकारी छुट्‌टी रहेगी, लेकिन कंपनी ने सभी बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।

यहां जमा करा सकेंगे बिजली

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय, दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्रों को छुट्‌टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खोलने का फैसला लिया गया है। उपभोक्ता राजधानी के जोनल ऑफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…