
इंडिया फ़र्स्ट ।
आर्यन खान अंततः जेल से रिहा हो गए हैं उनके परिवार और फेन्स का लम्बा इंतज़ार अब खत्म हो चूका एक तरफ जहाँ खुशियों का माहौल है तो वहीं दुसरी और ज़मानत रद्द न हो इसके लिए दिशानिर्देश भी है जिनका पालन आर्यन को करना होगा।
आर्यन को सशर्त छोड़ा गया
- आर्यन को करना होगा पासपोर्ट सरेंडर
अभियुक्त गतिविधियों के समान किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगा
आरोपी को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा
हर शुक्रवार को आना होगा NCB के दफ्तर
NCB को सूचित किये बिना, नहीं जा सकते मुंबई से बाहर
आरोपी उक्त कार्रवाई के बारे में न्यायालय के समक्ष लंबित कार्रवाई पर कोई बयान नहीं देग