दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली का 67 साल की उम्र में निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

 इंडिया फ़र्स्ट । 

हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली ने शनिवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

जीएस बाली के बेटे रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता जी और आप सबके प्रिय जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे।

जीएस बाली नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्होंने साल 1998 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।

उसके बाद उन्हें साल 2003, 2007 और 2012 में भी चौथी बार विधायक बनने का मौका मिला।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…