तेज रफ्तार ट्रक ने 14 गायों को रौंदा, शव देख ग्रामीणों के उड़े होश, पुलिस ने ड्राइवर को दबोचा

इंडिया फ़र्स्ट ।

राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से 14 गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक ने सड़क पर बैठे गायों पर ट्रक दौड़ा दी। चपेट में आने से मौके पर 14 गायों की मौत हो गई।

हादसे के बाद सड़क पर 14 गायों के शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार ट्रक महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ की ओर आ रही थी। इस दौरान सड़क पर लापरवाही पूर्वक गायों को रौंद दिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया पूछताछ कर रही है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…