मध्यप्रदेश उपचुनाव : जोबट-पृथ्वीपुर में BJP की Diwali, रैगांव में कांग्रेस की जीत

इंडिया फ़र्स्ट ।

मध्य प्रदेश के सतना की रैगांव विधानसभा सीट पर लम्बे समय से वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी हो गई है. कांग्रेस की कल्पना वर्मा लगभग 12 हजार वोटों से जीत गई हैं. खास बात ये है कि कांग्रेस ने ये सीट बीजेपी से जीती है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंततः जीत कांग्रेस के पाले में गई.

जोबट विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत जीतीं

मध्य प्रदेश में आज चार विधानसभा सीटों के नतीजे आने हैं. इससे पहले जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से विजेता घोषित की गईं हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. खास बात ये है कि बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी.

पृथ्वीपुर सीट पर खिला कमल

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी शिशुपाल सिंह यादव 15887 मतों से जीत गए हैं। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नितेंद्र सिंह को हरा दिया। डॉ. यादव की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्‍न मनाना शुरू कर दिया।

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर BJP के ज्ञानेश्वर पाटिल ने 80 हजार वोट से जीत हासिल कर ली है।

चार सीटों के लिए हुआ था उपचुनाव

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट पहले बीजेपी के पास थी जबकि जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पास थी.

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…