दिल्ली दंगे: FB इंडिया को दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने पेशी के लिए मिला वक्त

इंडिया फ़र्स्ट ।

फेसबुक इंडिया ने दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के सामने पेश होने के लिए 14 दिनों का वक्त मांगा है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने 27 अक्टूबर को फेसबुक इंडिया को पेश होने के लिए समन जारी किया था. अब फेसबुक इंडिया के अधिकारियों को 18 नवंबर तक कमेटी के सामने पेश होने का समय दिया गया है.

टीम ने समिति से उन प्रश्नों को साझा करने का भी अनुरोध किया है जो वह पूछना चाहते हैं, “या कम से कम पूछताछ के विषय से पहले” ताकि फेसबुक के प्रतिनिधि “प्रासंगिक जानकारी से लैस” हों.

दिल्ली विधानसभा पैनल ने 27 अक्टूबर को अपने समन में कहा, फेसबुक के दिल्ली के एनसीटी में लाखों उपयोगकर्ता हैं, इसलिए समिति ने फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनने का फैसला किया है.

“समिति ने देखा है और उसकी राय है कि झूठे, उत्तेजक और दुर्भावनापूर्ण संदेशों के प्रसार को रोकने में सोशल मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, जो हिंसा और असामंजस्य को हवा दे सकता है.

समिति का गठन नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी और समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों के बाद किया गया था.

इन दंगों में 50 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें से एक तिहाई अल्पसंख्यक समुदाय के थे. सोशल मीडिया, मुख्य रूप से फेसबुक पर कई वायरल पोस्ट ने आग में घी का काम किया.

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…