MP Updates : पत्थरबाज़ों से अब होगी वसूली : नया क़ानून कसेगा नकेल

इंडिया फ़र्स्ट । दतिया ( मप्र )।

मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सरकारी और निजी संपत्तियों को नुक़सान पहुँचाने वाले के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है । ऐसा असमाजिक तत्वों से अब सरकार पूरी वसूली करेगी । इसके लिये बाक़ायदा मप्र सरकार क़ानून लेकर आ रही है । माना जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रमों राजनीतिक जुलूस और दंगों के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों पर जो लोग अब तक तोड़ फोड़ करने को अपना अधिकार समझने लगे थे उनसे अब तरीक़े से निपटने की तैयारी मप्र की भगवा सरकार ने कर ली है । ( देखिये वीडियो ) ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…