
इंडिया फ़र्स्ट ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को गुजरात में अपने गृहनगर पलिताना ( Palitana ) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर COVID-19 टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार के ‘हर घर दस्तक’ (Har Ghar Dastak) अभियान की शुरुआत की। मंडाविया ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि “आज अपने गृह नगर पालिताना में हूं। PM नरेंद्र मोदी के आह्वान हरघर दस्तक का अनुसरण करते हुए शेत्रुंजी गांव के लोगों के घर जाकर मैंने वैक्सीन के लिए दस्तक देकर अपनी दिवाली मनाई। आप भी दस्तक दें और इस अभियान को आगे बढ़ाए”
मंडाविया ने आगे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी के चौबे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन से मुलाकात की।
अभियान के शुभारंभ की घोषणा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने ट्विटर का सहारा लिया और सभी से अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अगले महीने घर-घर जाकर पात्र लोगों का टीकाकरण करेंगे।
आज अपने गृह नगर पालिताना में हूं। PM @NarendraModi जी के आह्वान #HarGharDastak का अनुसरण करते हुए शेत्रुंजी गांव के लोगों के घर जाकर मैंने वैक्सीन के लिए दस्तक देकर अपनी दिवाली मनाई।
आप भी दस्तक दें और इस अभियान को आगे बढ़ाए –@AshwiniKChoubey @DrBharatippawar @murugan_mos pic.twitter.com/foWMM4j441
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 4, 2021
मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने हर देशवासी की कोरोना से सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। पूरी दुनिया ने भारत के 100 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि को सराहा। जन-जन को सुरक्षा देने को संकल्पित मोदी सरकार ने आज हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की, जिसे हम हर घर तक पहुंचाएंगे।”
indiafirst.online