Bollywood Updates : 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी Akshay Kumar-Rohit Shetty की फिल्म

इंडिया फ़र्स्ट । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) दिवाली के मौके पर 5 नवंबर के रिलीज होने जा रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी के शो की प्रीबुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. लोग बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मेकर्स भी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी प्लान किए हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी फिल्म की ग्रैंड रिलीज की तैयारी में हैं.

दरअसल, सिंघम की चौथी सीरिज फिल्म सूर्यवंशी पूरी दुनिया में यानि वर्ल्डवाइल्ड एकसाथ रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी कुल 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सूर्यवंशी को सिर्फ इंडिया में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. वहीं विदेशों में अक्षय कुमार की ये फिल्म 1250 सक्रीन्स पर रिलीज होने की तैयारी में है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. बता दें कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म सिंघम की सीरिज मूवी है. जहां सिंघम और सिंघम रिटर्न में अक्षय देवगन नजर आए थे, वहीं फिल्म सीरीज के थर्ड पार्ट सिंबा में रणवीर सिंह दबंग पुलिस का किरदार निभाते दिखे थे.

वहीं फिल्म की चौथी सीरीज सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय वीर सूर्यवंशी नाम के पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे. रोहित की सूर्यवंशी में अक्षय कुमार मुंबई में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को साफ करते दिखेंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखेंगे.

वहीं फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कैमिस्ट्री काफी सालों बाद एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलेगी. इससे पहले अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी वेलकम फिल्म में नजर आई थी.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

JeetCity Gambling enterprise Comment To six,500 Incentive, 180 FS

Posts Jeetcity bonus code | Higher video game to try out JeetCity Casino Put & Detachm…