MP News : मक्सी के शिक्षक ने पत्नी की हत्या कर, खुद भी खाया ज़हर

इंडिया फ़र्स्ट । मध्यप्रदेश के देवास में एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी जहर खा लिया। पुलिस को दिवाली की रात दोनों के शव कार में मिले हैं। पुलिस को कार से खून से सना चाकू और जहर की पुड़िया मिली है। पुलिस इस वारदात के पीछे के कारण तलाश रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्सी के सरकारी स्कूल में शिक्षक चंद्रशेखर पिता अंबाराम मंडलोई दो महीने पहले ही चिडावद रहने आया था। उसके साथ उसकी पत्नी अलका, 35 वर्ष, और 14 साल का बेटा रहते थे। दिवाली की शॉपिंग के बहाने गुरुवार को चंद्रशेखर अपनी पत्नी को लेकर देवास गया था। रास्ते में न जाने क्या हुआ कि चंद्रशेखर ने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या की और फिर खुद भी जहर खाकर जान दे दी।

देवास के बैंक नोट प्रेस थाना के पुलिस गश्ती दल ने विजयागंज मंडी बाइपास के पास सर्विस रोड पर कार खड़ी देखी। कार का नंबर एमपी 41 सीबी 3514 था। चेकिंग में ड्राइविंग सीट पर अंबाराम और बगल की सीट पर महिला की लास थी। कार से पुलिस ने जहर के पाउच भी बरामद किए हैं। indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…