मुजफ्फरनगर में पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज

इंडिया फ़र्स्ट ।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दीपावली के मौके पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्रों में पटाखे फोड़ने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ यह मामले दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को दीपावली के मौके पर कई जगह पटाखे फोड़े गए थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘खराब’ वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वाले क्षेत्रों में दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री तथा इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया था। ऐसे इलाके जहां एक्यूआई मध्यम श्रेणी में था, केवल ऐसे इलाकों में ही ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी थी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाई गई ,Y के बाद अब मिली Y + सुरक्षा

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी मिलने के बाद उनके घर की…