
इंडिया फ़र्स्ट ।
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में हो रही है. बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज मौजूद हैं.
इस बैठक के लिए पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर पहुंचे हैं. BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के वर्चुअल रूप से शामिल हुए. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित किया.
Delhi | BJP's National Executive Committee meeting gets underway at NDMC Convention Centre pic.twitter.com/7v4P94PUMB
— ANI (@ANI) November 7, 2021
Delhi | Prime Minister Narendra Modi arrives at the NDMC Convention Centre to take part in BJP national executive meeting. He was received by party president JP Nadda
The PM is expected to address the party leaders present at the meeting pic.twitter.com/wriPmeT6VT
— ANI (@ANI) November 7, 2021
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारी रविवार सुबह दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, हरदीप पुरी, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह पहुंचे.
Union Minister's Anurag Thakur, Hardeep Singh Puri, Dr S Jaishankar, Dharmendra Pradhan and Mukhtar Abbas Naqvi arrive at the NDMC Convention Centre in Delhi for BJP's national executive meeting pic.twitter.com/iX6r8TOeOP
— ANI (@ANI) November 7, 2021
इन मुद्दों पर है फोकस
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की यह बैठक राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) और पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले सात साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों पर केंद्रित है. इसके साथ ही इस बैठक में किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा की उम्मीद की जा रही है. साल 2022 में सात राज्यों में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.