पाकिस्तान में पेट्रोल से महंगी हुई चीनी, कीमत जान आप रह जाएंगे हैरान

इंडिया फ़र्स्ट ।

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू हो गई है। आवश्‍यक वस्‍तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में चीनी की कीमतें पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। जिसके चलते आम जनता बेहाल हो गया है। वहीं दूसरी ओर पीएम इमरान खान के तमाम दावे भी अब फेल हो रहे हैं।

पाकिस्‍तान में महंगाई लगातार अपने रेकॉर्ड कायम कर रही है। वहीं देश में चीनी की कीमतें आसमान छू रही हैं। पाकिस्‍तान में चीनी जहां 150 रुपए प्रति किलो बिक रही है, वहीं एक लीटर पेट्रोल 138.30 रुपये में बिक रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में चीनी की कीमतें 8 रुपए प्रति किलो बढ़ गई हैं। यहां चीनी थोक में 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है जबकि खुदरा मूल्‍य 150 रुपएि प्रति किलो हो गया है। दूसरी ओर अब चीनी की जमाखोरी भी हो रही है। खबरों की माने तो लाहौर में चीन की जमकर जमाखोरी हो रही है। वहीं इसे रोकने के लिए सरकार के तमाम दावे फेल हो रहे हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…