झाग-झाग यमुना! पानी में औसत से 6 गुना ज्यादा अमोनिया छठी महापर्व पर

इंडिया फ़र्स्ट।

नीचे काला पानी है और ऊपर सफेद झाग.यमुना की शक्ल बदल गई है. ये झाग जहरीला है और छठ करने वालों के सामने इस जहरीले पानी का इस्तेमाल करने की मजबूरी है. हालांकि, पानी में घुले जहरीले केमिकल की वजह से दिल्ली जल बोर्ड ने कई इलाकों में पानी की सप्लाई रोक दी है. दिल्ली में छठ पर्व को लेकर सियासत लंबे समय से जारी थी. दिल्ली सरकार ने छठ मनाने की इजाजत तो दे दी मगर यमुना किनारे छठ मनाने पर पाबंदी है. इसके बावजूद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और परवेश वर्मा यमुना किनारे पहुंच गए. दोनों ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा तो दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दोनों पर पलटवार किया.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…