
इंडिया फ़र्स्ट । मुंबई ।
ड्रग्स केस मामले में एनसीपी नेता और आर्यन खान को ड्रग्स केस में सपोर्ट करने वाले नवाब मलिक के आरोपो पर भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दीपावली के बाद बड़ा धमाका किया है । देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर, अंडरवर्ल्ड और नवाब मलिक के कथित संबंधों का खुलासा किया । देवेन्द्र फडणवीस ने अपने खुलासे के साथ दस्तावेज़ी सुबूत भी सामने रखे है ।
हाइलाइट
- मेरा खुलासा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ – फडणवीस
- सरदार शहा वली खान मुंबई हम ब्लॉस्ट का गुनहगार – फडणवीस
- सलीम पटेल हसीना पारकर का करीबी था – फडणवीस
- कुर्ला में क़रीब तीन एकड़ ज़मीन सरदार और सलीम ने बेची – फडणवीस
- फडणवीस – मुंबई बम धमाकों के गुनहगारों से नवाब मलिक ने ज़मीन क्यों ख़रीदी ?
- मलिक के रिश्तेदारों ने अंडर वर्ल्ड के लोगों से ज़मीन ख़रीदी – फडणवीस
- फडणवीस : सारे सुबूत सक्षम अथॉरिटी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को दूँगा
indiafirst.online